जल्द दिखेगी अद्भुत प्रतिभा संत मरियम के बच्चों में: मेमोरी गुरु विकास
जल्द दिखेगी अद्भुत प्रतिभा संत मरियम के बच्चों में: मेमोरी गुरु विकास
*संत मरियम स्कूल में प्रारंभ हुई तेज यादाश्त की क्लास*
मेदिनीनगर: बदलते परिदृश्य के अनुसार एकेडमिक एजुकेशन में शामिल विषयों की शिक्षा देना तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन उससे कई गुना ज्यादा महत्वपूर्ण है उन विषयों को सोचने, समझने और याद करने की क्षमता विकसित हो ताकि पढ़ाई हुई चीजें बच्चें अपने जीवन में उतारकर अपने जिंदगी को सवाँर सकें। जिसे मध्य नजर रखते हुए संत मरियम विद्यालय मे बच्चों के यादाश्त को तेज करने व फास्ट कैलकुलेशन, स्पीड रीडिंग, टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, फियर मैनेजमेंट जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देने के लिए यादाश्त के जादूगर कहे जाने वाले विकास विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया। मालूम हो कि विकास यादाश्त के प्रशिक्षक है और यह अपनी यादाश्त शक्ति के बदौलत अब तक कई अवार्ड व रिकॉर्ड बुक में नाम भी दर्ज करा चुके हैं। विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच मौजूद विकास ने विद्यालय परिवार को आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि संत मरियम के बच्चों को शिक्षा देने का मौका मिला है। मैं निश्चित रूप से इस विद्यालय के बच्चों में छुपी अद्भुत प्रतिभा को निखारकर बड़े मंच तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श ने कहा कि बच्चों के विकास व उनके प्रतिभा को तरासने के लिए संत मरियम स्कूल बेहतर शिक्षक व प्रशिक्षकों की हमेशा तलाश करते रहती हैं। संत मरियम विद्यालय में शास्त्रीय शिक्षा के लिए श्रेष्ठ शिक्षक व अन्य गतिविधियों जैसे योगा, डांस, कराटे, शूटिंग, स्केटिंग, तीरंदाजी संगीत जैसे विविध विद्याओं के लिए पहले से तो ट्रेनर मौजूद है ही लेकिन अब बच्चों के यादाश्त शक्ति को तेज करने व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के निदान के लिए अब हमारे बीच मेमोरी ट्रेनर विकास विश्वकर्मा मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ-साथ हजारों बच्चे मौजूद थे।