जम्मू: बॉर्डर पर पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल
जम्मू के अखनूर इलाके में बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से सीमा पर तैनात बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. पाक सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों पर फायरिंग की.
जिसका जवाब देते हुए बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया और भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. बीएसएफ ने भी उनकी गोलीबारी का जवाब दिया. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से हताहतों की संख्या के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है.
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 2.35 बजे अखनूर इलाके में सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की घटना हुई, जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद जवान हाई अलर्ट पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. भारत और पाकिस्तान द्वारा 25 फरवरी, 2021 को संघर्ष विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम उल्लंघन बहुत कम हुआ है.
पिछले साल, रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया था, जो तीन साल से अधिक समय में भारतीय पक्ष की ओर से जान का पहला नुकसान था.
हाल ही में संघर्ष विराम उल्लंघन 18 सितंबर को होने वाले तीन चरणों के विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ दिन पहले हुआ है. चुनाव का दूसरा चरण 25 सितंबर को होगा और उसके बाद तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा.