जो कहूंगा वो कर के दिखाऊंगा, छेत्र की जनता नहीं, सब हमारे परिवार है: दिलीप सिंह नामधारी
जो कहूंगा वो कर के दिखाऊंगा, छेत्र की जनता नहीं, सब हमारे परिवार है: दिलीप सिंह नामधारी
निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के भूसही, लहसुनिया, बिनुआ, कंकारी हरिजन टोला, हुकुआ, अजलतुआ, चांदो, परसाखाड़, बड़वखाड़, मुडू का दौरा किया, और वहां के जनता से 13 तारीख को अपने पक्ष मतदान करने को लेकर अपील किया और वहां के देवतुल्य जनता से आशीर्वाद लिया, दिलीप सिंह ने हर वर्गों के साथ बैठ कर पिछले 10 साल से जूझ रहे सम्मानित जनता से उनके समस्याओं को जान कर उनसे कहा कि मैं आपको कर के दिखाऊंगा मै अपने आदरणीय पिता की बची हुई सारे कामों को कर के दिखाऊंगा और जैसा कि आप जान रहे मै विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने का फैसला किया हु, आप सबका मुझे बहुत ही स्नेह, प्यार एवं आपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनता का जनसमर्थन एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं का मेहनत देखकर मैं भावुक हो जा रहा हूं। यहां की जनता पिता आदरणीय श्री इंदर सिंह नामधारी को छह बार विधायक जिसमें एक बार निर्दलीय एवं चतरा से निर्दलीय सांसद भी बनाया है। उनके क्षेत्र भ्रमण से भी जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव लड़ने के मेरे निर्णय के बाद जनता के बीच खुशी की लहर है और उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जितने भी पुराने कार्यकर्ता है जो किसी न किसी कारणों से हमसे दूर है उन सभी से अपील करना चाहूंगा कि आप पुनः मेरा साथ दीजिए। मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैं डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा एवं किसी को भी निराश नहीं करूंगा। अपने पिताजी एवं आप सबके प्रिय नेता आदरणीय इंदर सिंह नामधारी जी के तरह ही सभी को साथ लेकर चलूंगा।
आपका बेटा, आपका भाई
दिलीप सिंह नामधारी