जय शाह ने टीम इंडिया के नए फील्डिंग कोच का किया ऐलान, इस गुमनाम विदेशी खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

0

जय शाह (Jay Shah): टीम इंडिया अभी जिम्बाब्वे के दौरे से लौटी है और अब टीम को श्रीलंका के दौरे पर जाना है। श्रीलंका के साथ टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।

टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

जबकि वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर बतौर हेड कोच नजर आएंगे। वहीं, अब श्रीलंका सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) नए फील्डिंग कोच का ऐलान कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया का पुरे सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया है। जिसके चलते अब टीम इंडिया को नए सपोर्ट स्टाफ मिल सकते हैं। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर बने हैं।

जबकि अब टीम के नए फील्डिंग कोच नीदरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) बन सकते हैं। क्योंकि, गंभीर ने फील्डिंग कोच के लिए रयान टेन डोशेट के नाम का सुझाव दिया है। जिसके चलते अब जय शाह (Jay Shah) उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

टी दिलीप हैं अभी फील्डिंग कोच

बता दें कि, टीम इंडिया की फील्डिंग पिछले कुछ सालों से शानदार रही है। जिसका पूरा श्रेय फील्डिंग कोच टी दिलीप को जाता है। वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग शानदार रही है। हालांकि, अब इसके बाद भी टी दिलीप की फील्डिंग कोच से छुट्टी हो सकती है।

रयान टेन डोशेट का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, पूर्व खिलाड़ी रयान टेन डोशेट की तो अभी वह आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के फील्डिंग कोच हैं। लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रयान टेन डोशेट ने इंटरनेशनल क्रिकेट नीदरलैंड की तरफ से खेला है। उन्होंने नीदरलैंड के लिए 33 वनडे मुकाबले खेलें हैं।

जिसमें उनके नाम 1541 रन हैं। जबकि 55 विकेट भी हैं। रयान टेन डोशेट ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 132 की स्ट्राइक रेट से 533 रन और 18 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हैं। वहीं, रयान टेन डोशेट ने आईपीएल में 29 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 326 रन बनाए हैं और 2 विकेट झटके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.