कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी ने छेत्र में भ्रमण कर मांगा आशीर्वाद

0

पलामू – डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी के० एन० त्रिपाठी ने मेदिनीनगर सदर प्रखंड के दर्जनों से अधिक विभिन्न इलाकों का सधन जनसंपर्क सह परिभ्रमण कार्यक्रम चलाया । उन्हें अपार जनसमर्थन मिलता दिखाई दे रहा था। उन्होंने सदर प्रखंड के क्षेत्रों जैसे भुसडिया,पिढिया , नउवाढोढ , सिन्दुरिया, झाबर के मगहिया टोला, यादव टोला व उरांव टोला एवं मेदिनीनगर नगर निगम के मुस्लिम मुहल्ला व पहाड़ी समेत कई ग्रामों व मुहल्लों में जाकर सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने नवयुवकों, महिलाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि समस्याओं के हल हेतु हाथ छाप पर वोट देने के लिए अपील किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.