काराकाट से पति को मिली हार, तो पत्नी ने किया ऐसा पोस्ट, Pawan Singh की वाइफ बोलीं- अभी सब कुछ.
Pawan Singh, Jyoti Singh, Karakat Lok Sabha Election Results 2024: लोक सभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं। इस बार चुनावी रण में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।
हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। पवन सिंह को CPIM के उम्मीदवार राजाराम सिंह ने इस बार चुनाव में हराया है। हालांकि पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं। अब चुनाव में हार के बाद लोगों की नजरें पवन सिंह के रिक्शन पर है, जो आ गया है। इतना ही नहीं बल्कि पति की हार पर पत्नी का भी रिएक्शन आ गया है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
ज्योति सिंह ने शेयर किया पोस्ट
चुनावी नतीजे आने के बाद ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ज्योति ने पति संग अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए ज्योति ने इसके कैप्शन में लिखा है कि क्या हुआ जो मैदान हार गए, अभी सब कुछ नहीं हारे, “वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है।” जैसे ही ज्योति ने ये पोस्ट शेयर किया, तो इंटरनेट पर वायरल हो गया। जी हां, पवन सिंह की वाइफ के इस पोस्ट पर यूजर्स भी भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं।यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट
एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि पवन सिंह भैया जिंदाबाद, भाभी जी अगली बार जीत जरूर होगी। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप पहले भी शेर थे और हमेशा रहेंगे आपको कोई नहीं झुका सकता है। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि आज पवन सिंह जीत गए होते तो आज काराकाट पूरा झूम उठता। एक और यूजर ने लिखा कि आपके साथ हरदम रहेंगे, आप हिम्मत मत हारिए, आप हीरो है रहेंगे, आपका जगह कोई नहीं ले सकता। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
पवन ने खुद शेयर किया पोस्ट
बता दें कि पवन सिंह ने चुनावी हार के बाद खुद भी अपना पहला रिएक्शन दिया है। पवन ने अपने बीते दिन एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में पवन ने लिखा कि हार तो क्षणिक है, हौसला निरंतर रहना चाहिए, हम तो वो है वैसे लोगों में है जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते। खुशी और गर्व इस बात की है कि काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।