कई महीनों से सैलरी नहीं दे रहा था बॉस, कर्मचारियों ने घर में घुस कर किया किडनैप, 8 गिरफ्तार

0

हैदराबाद में एक आईटी कंपनी में कर्मचारियों को सैलरी न देने बॉस को भारी पड़ गया। गुस्साए कर्मचारियों ने घर में घुसकर कंपनी के फाउंडर को ही किडनैप कर लिया। उसके साथ मारपीट की।

इतना ही नहीं घर से कई लैपटॉप, कार, फोन व अन्य सामान भी चुरा लिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों ने आईटी कंपनी के फाउंडर को अगवा कर लिया और उसे श्रीसैलम रोड पर एक होटल में बंधक बनाकर रखा। जबकि अन्य आरोपियों ने उसके घर से लैपटॉप एवं अन्य चीजें चुरा ली। पुलिस का कहना है कि बाद में कंपनी के संस्थापक को छुड़ा लिया गया।

घर में घुसकर बनाया बंधक

पुलिस ने बताया कि घटना नौ जुलाई की है। रात में एक व्यापार सलाहकार (मुख्य आरोपी) और सॉफ्टवेयर कर्मियों समेत आठ आरोपी कंपनी के संस्थापक के घर में जबरन घुस गये। उसे अगवा कर बंधक बना लिया, उसे धमकी दी एवं जबरन वसूली एवं चोरी की। हैदराबाद पुलिस के एक बयान के अनुसार कंपनी के संस्थापक और उसके परिवार के 84 लैपटॉप, चार कार, पांच फोन, तीन पासपोर्ट समेत सभी चुरायी गयी चीजें सुरक्षित बरामद कर ली गयी हैं। पुलिस ने कहा कि इसके अलावा आरोपियों की दो कार एवं एक मोटरसाइकिल भी जांच के दौरान जब्त कर ली गयीं।

1200 कर्मचारियों को नहीं मिली थी सैलरी

आईटी कंपनी के संस्थापक की मां ने 11 जुलाई को जुबली हिल्स थाने में पहुंचकर पुलिस को अपने बेटे और उसकी कंपनी से जुड़ी सारी घटनाएं बताई। उन्होंने यह भी बताया कि कंसल्टेंसी के माध्यम से भर्ती किये गये 1200 कर्मियों को कैसे वित्तीय समस्याओं की वजह से वेतन नहीं दिया जा सका और उसके फलस्वरूप प्रभावित कर्मियों एवं कंसल्टेंट ने गुस्से में आकर यह सबकुछ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.