केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त
भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती है। उनके पास अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं।देश के किसानों के लिए सरकार कई योजनाएं भी चलाती है.
जिसका सीधा फायदा किसानों को होता है.
किसानों के लिए ऐसी ही एक योजना 2019 में शुरू की गई थी। योजना का नाम था प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.इस योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से सालाना 6000 रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है. 2000 रुपये की धनराशि चार माह के अंतराल पर किश्तों में भेजी जाती है।
इस योजना के तहत अब तक 17 किश्तें जारी की जा चुकी हैं. जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 17वीं किस्त जारी की थी.लाभ पाने वाले देश के करीब 12 करोड़ किसान अब योजना की अगली और 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में भारत सरकार द्वारा किसानों के खाते में 18वीं किस्त भेज दी जाएगी.