खलारी डीएसपी के नेतृत्व में नक्सलियों के गढ़ नकटा पहाड़ पर छापेमारी

0

खलारी डीएसपी के नेतृत्व में नक्सलियों के गढ़ नकटा पहाड़ पर छापेमारी

 

रांची :झारखंड में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। अब दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है। इसके लिए रांची पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के दिशा 9 निर्देश के बाद खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने थाना प्रभारी चान्हो और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी के साथ नक्सलियों और पीएलएफआई के सदस्यों के संभावित ठिकाने नकटा पहाड़ इलाके में चंदवा थाना की सीमा तक छापेमारी की।

 

डीएसपी रामनारायण चौधरी ने रविवार को बताया कि एसएसपी के आदेश के बाद नक्सलियों के कमर को तोड़ने और लाल सलाम के आतंक को खत्म करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है कि गांव में रहने वाले ग्रामीणों के दिल से नक्सलियों के आतंक को खत्म करना और इसमें हमने सफलता भी हासिल की है। यही कारण है कि नक्सली अब ग्रामीण इलाकों में भी घुसने से डर रहे हैं कि कहीं पुलिस की गोलियों का निशाना ना बन जाए।

 

डीएसपी ने बताया कि सरकार के कई योजनाएं ऐसी है, जिससे नक्सली मुख्य धारा में भी जुड़ रहे हैं और हम नक्सलियों से यह कहना भी चाहते हैं कि गोलियां और बंदूक में कुछ नहीं रखा है आप मुख्य धारा से जोड़कर आम लोगों की तरह जिंदगी जी सकते हैं। इसके लिए पुलिस लगातार कोशिश भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.