करियर परामर्श हेतु संत मरियम विद्यालय के बच्चों के लिए सेमिनार आयोजित, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
करियर परामर्श हेतु संत मरियम विद्यालय के बच्चों के लिए सेमिनार आयोजित, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
मेदिनीनगर: विद्यार्थियों का तनाव व चिंता तब बढ़ जाती है जब उन्हें दसवीं कक्षा के बाद स्ट्रीम का चयन कर पढ़ाई करने का समय आता है। हालांकि विषयों को चुनाना उतनी चिंताजनक नहीं है लेकिन इस वक्त स्ट्रीम को चुनना ही हमारा लक्ष्य तय करता है कि हम जीवन में बनाना क्या चाहते हैं क्योंकि दसवीं के बाद हजारों करियर ऑप्शन, हजारों रास्ते नजर आते हैं, जहां बच्चे अपने कौशल, सामर्थ्य व योग्यता को परखे बिना ही एक दूसरे के देखा- ताकि में वह अपना रास्ता चुन लेते हैं, जिसका हर्जाना उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। उक्त बातें संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कही साथ ही इन्होंने कहा कि जिस तरह बगीचे में लगे पुष्प व पौधों को संभालने का जिम्मेवारी मालि की होती है, उसी तरह इन बच्चों के कौशल, योग्यता, सामर्थ्य रूपी सुगंधित बनाने की जिम्मेवारी मेरी है। ताकि यें अपनी प्रतिभा का सुगंध पूरी दुनिया भर में फैला सके। मालूम हो कि संत मरियम विद्यालय के दसवीं कक्षा की परीक्षा संपन्न हो चुकी है, जिसके तत्पश्चात इन विद्यार्थियों के लिए करियर परामर्श हेतु चैनपुर स्थित संत मरियम किड्स स्कूल के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया, जहां अलग-अलग विषयों के श्रेष्ठ शिक्षकों ने इन विद्यार्थियों को करियर से संबंधित कई विषयों पर चर्चा किया। वही मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श ने बेहतर परीक्षा फल के लिए अग्रिम बधाई दिया साथ ही इन्होंने कहा कि आप कहीं भी रहे स्वस्थ रहें सुरक्षित रहे और बेहतर रूप से पढ़ाई करें विद्यालय परिवार आप सबों के साथ हर पहलुओं में खड़ी रहेगी। वहीं कार्यक्रम की मेजबानी कर रहें जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण दुबे ने अलग-अलग क्षेत्रों में श्रेष्ठ पदों पर कार्यरत अपने पढ़ाया हुआ कई छात्र व छात्राओं से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बच्चों से रूबरू कराया एवं पटना से चलकर आएं गणित शिक्षक यू. कुमार व भौतिक विज्ञान शिक्षक अनीस सर ने डेमो क्लास भी प्रस्तुत किया। साथ ही मौजूद गौरव सर ने करियर चार्ट के माध्यम से बच्चों के करियर कंफ्यूजन को सुलझाने का प्रयास किया। मौक़े पर उपस्थित संत मरियम किड्स स्कूल के निदेशक आनंद सर, उपप्राचार्य एस.वी. साहा, संगीत प्रशिक्षक श्याम सर,विद्यालय के समस्त शिक्षक के साथ-साथ सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।