करोड़ो की लागत से बनने वाली नौ सड़कों का हुआ शिलान्यास
करोड़ो की लागत से बनने वाली नौ सड़कों का हुआ शिलान्यास
छतरपुर अंतर्गत सभी महत्वपूर्व सड़को का शिलान्यास करोड़ो की लागत से बनने वाली सड़क का किया गया।
(1) गुरारी से कोकरो तक पथ का विशेष मरमती कार्य।।
(2) बीo टीo पथ मदनपुर से कचनपुर तक पथ विशेष मरम्मती कार्य।।
(3) मुरुमदाग से सिलदाग खुर्द तक पथ विशेष मरम्मती कार्य।।
(4) सिलदाग से लोहराही तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य।।
(5) पी0 डब्लू0 डी0 पथ से करमा कला तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य।।
(6) लठेया से कुई तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य।।
(7) गुरारि मोड़ से पलावा तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य।।
(8) आर0 ई0 ओ0 पथ से देवगण धाम तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य।।
(9) T06 से तेनुडीह तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य।।
यह सभी योजना एक ईमानदार जनप्रतिनिधी का बाट जोह रहा था।जो छतरपुर पाटन विधानसभा की विधायक श्रीमती पुष्पा देवी के अथक प्रयास से सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृती मिली।लगातार क्षेत्र मे विकास की धारा जैसे बह रहा है क्षेत्र की जनता काफी हर्ष और उत्साह मे है।जिस तरह अती नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे सड़को का जाल बिछ रहा है उस तरह क्षेत्रीय ग्रामीण अपने विधायक के प्रती काफी आभार ब्यक्त कर रही है।कार्यक्रम मे विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने कहा की अब हमारी माताएँ बहने को खाट पर सो कर के अस्पताल नही जाना होगा अब आपके हि गांव मे एम्बुलेंस भी आएगा और सुनिश्चित इलाज भी होगा।यह आपका समस्या सिर्फ सड़क का था जो अब समस्या खत्म हो चुका है।जिस गांव मे सड़क नही है वह गांव का विकास कभी सम्भव नही है।जनता की जो भी समस्या है हमसे सीधे सम्पर्क कर अपना समस्या बताएं ताकि मै आपके समस्या के समाधान के लिए खरा उतर सकूँ।मौके पर भाजपा नेता सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा की अभी तक जितना भी क्षेत्र मे विकास का कार्य सम्पन्न हुआ है सभी योजना माननीय विधायक जी के अथक प्रयास से हुआ है क्योंकि झारखण्ड राज्य मे विपक्ष की सरकार है और भाजपा विधायक को अपने क्षेत्र मे एक विकास योजना लाने मे काफी मेहनत का सामना करना पड़ता है हमलोग जनता के साथ हमेशा खड़े है।कार्यक्रम मे अशोक तिवारी,भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अजीत प्रजापती, महामंत्री अनमोल मिश्र,छतरपुर विधायक प्रतिनिधी संतोष गुप्ता,कमलेश गुप्ता ,भाजपा युवा नेता शिव भुइयां,रामपुकार भुइयां,बिगन भुइयां ,नौडीहा विधायक प्रतिनिधी मनोज कुमार भुइयां,दिलनारायण भुइयां,उपेंद्र भुइयां,चनर भुइयां,जीतेन्द्र भुइयां,भाजपा नेता जीतेन्द्र कुमार गुप्ता,मुखिया पूरण यादव,चन्दन यादव,लालेश्वर यादव,कमलेश यादव,पंकज चंद्रवंशी,सुदामा चंद्रवंशी,पंकज कुमार गुप्ता,दिलीप गुप्ता,विकास यादव,विक्की यादव,शिव कुमार पासवान,सब इंस्पेक्टर शिवनाथ राम मुखिया डोमन यादव,रामजन्म यादव,धर्मदेव यादव, पिछड़ा प्रकोस्ट के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव यादव,भजन भुइयां, समेत हजारों की संख्या मे लोग मौजूद थे।