कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है …लवली गुप्ता
कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है …लवली गुप्ता
पांकी कर्पूरी चौक स्थित कर्पूरी ठाकुर जी के जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व जिला पार्षद श्रीमती लवली गुप्ता जी व भाजपा ओबीसी जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता जी संयुक्त रूप से उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती लवली गुप्ता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कर्पूरी ठाकुर जी के बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके संघर्षों से बिहार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने वाला देश का पहला सूबा बना था। 1978 में बिहार का मुख्यमंत्री रहते हुए 26% आरक्षण उसे वर्ग के लिए किया जिसे हाशिए पर धकेल दिया गया था। कर्पूरी जी आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन पिछले वर्ग के लिए उन्होंने जो कार्य किया उसके लिए आज भी घर-घर में याद किए जाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में वंचित वर्गों के लिए उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले लिए थे आज उन्हें एक जाति विशेष के दायरे में सीमित कर दिया जाता है जबकि उनके दायरे में वह पूरा समाज आता है जिसके लिए उन्होंने जीवन पर्यंत संघर्ष किया। कर्पूरी जी सबको रोटी ,कपड़ा ,मकान सबको शिक्षा सबको सम्मान और सबको स्वाभिमान की बात करते थे आज उनके पदचिन्हो पर चलने की जरूरत है तभी जाकर समाज में रामराज्य की परिकल्पना साकार हो पाएगी। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री शंकर गुप्ता जी ने कहा कि कि समाज के पक्ष में कर्पूरी ठाकुर जी का योगदान कभी नहीं बुलाया जा सकता है ,जब तक सूरज चांद रहेगा कर्पूरी जी का नाम अमर रहेगा मौके पर अखिलेश गुप्ता ,कृष कुमार,संस्कार सोनी ,सुमित सिन्हा,जितेंद्र ठाकुर ,राजकुमार गुप्ता ,महरंग यादव , किशोर प्रसाद,रवि गुप्ता, शुभम् गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में कर्पूरी जी के समर्थक कार्यक्रम में उपस्थित थे।