क्षेत्र भ्रमण के दौरान दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए छतरपुर पाटन विधायक प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी
क्षेत्र भ्रमण के दौरान दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए छतरपुर पाटन विधायक प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छतरपुर पाटन के विधायक प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी ने शोले,जयनगर, धनगाई,पहरी के खम्ही टोला सहित पाटन प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण किया। साथ ही धनगाई गाव निवासी सागर राम उम्र 50 वर्ष कि सांप काटने के बाद निधन होने की खबर सुन उनके घर पहुंचे। वहीं घर परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में संतावना दिया। सागर राम के पांच बेटी एवं एक बेटा है। बेटा सभी भाई बहनों में से छोटा है। वही सागर राम के माता जी का भी कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रहा है। उनका भी स्थिति दैनिय बना हुआ है। वही शोका कुल परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में सहयोग राशि देकर हर संभव मदद करने की आश्वासन दी। और सागर राम के दह संस्कार कार्यक्रम में भी सामिल हुए।