कश्मीर टाइगर्स ने ली Doda आतंकी हमले की जिम्मेदारी, अब तक 4 जवान शहीद 5 की हालत गंभीर
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले महीने में 5 आतंकी हमले और आतंकियों से मुठभेड़ हुई है. इसमें जहां भारतीय सेना के जवान बलिदान हुए हैं, वहीं आतंकवादी भी मारे गये हैं.
बीती शाम सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं. एक पुलिसकर्मी की भी बलि चढ़ गयी है. वहीं, 5 जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है.
रक्षा मंत्री को सेना प्रमुख से चर्चा करनी चाहिए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना प्रमुख से बात की. उन्होंने आतंकी हमले और मुठभेड़ की स्थिति का जायजा लिया. जम्मू-कश्मीर के डोडा में चल रहे ऑपरेशन की जानकारी ली. आपको बता दें कि कल रात करीब 9 बजे डोडा शहर से 30 किलोमीटर दूर शिया धार चौंद माता इलाके के गांव कोटी में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. सेना के जवानों और डोडा पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी, लेकिन घात लगाए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ही हमला कर दिया. आज सुबह भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर अभी कोई इनपुट नहीं है.
माँ की यात्रा कल ख़त्म, कल आतंकियों से मुठभेड़
व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके मुठभेड़ की सूचना दी। सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. चौंद माता की यात्रा रविवार को ही शियाधार क्षेत्र में समाप्त हो गई। इसके चलते बीती रात इलाके के पास लाल द्रमन इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ हो गई.
35 दिन में 5 बार आतंकियों से मुठभेड़
आपको बता दें कि पिछले 35 सालों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच 5 बार मुठभेड़ हो चुकी है. इसमें आतंकवादी हमले भी शामिल हैं. पिछला आतंकी हमला 10 जुलाई को हुआ था. उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. 8 जुलाई को कठुआ जिले में आतंकियों ने भारतीय सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था. इस हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए. इससे पहले 11 जून को डोडा में ही 2 आतंकी हमले हुए थे, जिसमें सेना के जवान भी घायल हुए थे. 11 जून को कठुआ के एक गांव में 2 आतंकी मारे गए और एक जवान भी शहीद हो गया. इससे पहले 9 जून को आतंकियों ने शिवखोड़ी में वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया था. इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए.