क्या पवन कल्याण करा पाएंगे अल्लू अर्जुन और राम चरण के परिवारों के बीच सुलह?
साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े नाम- अल्लू अर्जुन और राम चरण. अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते आए हैं. दोनों सुपरस्टार्स के एक-एक कदम पर फैन्स की नजर होती है.
यहां थोड़ा भी कुछ होता है तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने लगती हैं. ऐसा ही बीते कुछ दिनों से हो रहा है, पर यहां मामला अल्लू अर्जुन और राम चरण के परिवार के बीच है. सबकुछ चर्चा में आया हाल ही में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बने पवन कल्याण की वजह से.
हाल ही में पवन कल्याण ने पॉलिटिक्स में अपनी नई पारी की शुरुआत की है. दरअसल पवन कल्याण ने पीठापुरम विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है. पावर स्टार के नाम से पॉपुलर पवन कल्याण की जीत से परिवार भी काफी खुश है. पर एक सवाल जो इस वक्त हर किसी के जहन में है क्या पवन कल्याण अल्लू अर्जुन और राम चरण के परिवारों के बीच सुलह करा पाएंगे? आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है पूरा मामला समझिए.
कहां से शुरू हुआ मामला?
पवन कल्याण की जीत के बाद राम चरण और अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जीत की बधाई दी थी. पर चुनाव अभियान के दौरान कुछ और ही देखने को मिला. मामला है 11 मई का. राम चरण और उनकी मां पीठापुरम पहुंचे. यह वही सीट है, जहां से पवन कल्याण चुनाव लड़ रहे थे. इस दौरान राम चरण ने अपने चाचा पवन कल्याण के लिए वोट देने की अपील की. इसी दिन अल्लू अर्जुन भी पहुंचे, पर पवन कल्याण के पास नहीं बल्कि अपनी दोस्त शिल्पा रवि रेड्डी के घर. दरअसल वो YSR कांग्रेस पार्टी की विधानसभा उम्मीदवार थी, जो नंदयाला से चुनाव लड़ी थीं. पर अल्लू अर्जुन ने पवन कल्याण को सोशल मीडिया के जरिए सपोर्ट किया.
पर मामला यहीं नहीं रुका. नागा बाबू ने बिना नाम लिए एक ट्वीट किया. इसमें ऐसे व्यक्ति की ओर इशारा किया गया था, जो एक के साथ रहकर दूसरे के लिए काम करता है. इस ट्वीट पर खूब बवाल हुआ और दोनों पक्ष के फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई शुरू हो गई.
इसी बीच अल्लू अर्जुन और राम चरण की फैमिली के बीच मतभेद होने की खबरें आने लगीं. हालांकि, दोनों ही परिवार इस बात को नकारते नजर आए हैं. पर पवन कल्याण के चुनाव में खड़े होने के बावजूद अल्लू अर्जुन का दोस्त शिल्पा रेड्डी के घर पहुंचना, बार-बार सवाल खड़े कर रहा था. कुछ लोगों का कहना है कि, अल्लू अर्जुन को दोनों के साथ होना चाहिए था या जाना ही नहीं चाहिए था, पर वो एक ही के पास गए.
ट्वीट डिलीट हुआ पर मामला बढ़ता चला गया
हालांकि, बाद में नागाबाबू ने अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया था. अब वो फिर से एक्टिव हो गए हैं. साथ ही उस ट्वीट को भी हटा दिया गया है. लेकिन झगड़ा जारी रहा. जहां पवन कल्याण की चुनावी जीत का फिल्म इंडस्ट्री और मेगा परिवार के कई लोगों ने जश्न मनाया. तो वहीं अल्लू परिवार की चुप्पी ने अटकलों को हवा दे दी है.
एक तरफ परिवार इस बात को इनकार करता दिख रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बीते दिनों खबर आई कि, साई धरम तेज ने अपने चचेरे भाई और एक्टर अल्लू अर्जुन को X और इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. इसे लेकर फैन्स के बीच मतभेद और बढ़ गए हैं, जिससे सुलह की मांग उठ रही है. क्या पवन कल्याण दोनों परिवारों के बीच सुलह करवाने के लिए आगे आएंगे?