लखनऊ : राज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्रर की पत्नी ने फांसी लगाई
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाले राज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक के परिवार ने दमाद पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से गाजीपुर के रहने वाले संतोष कुमार भारती पत्नी नीलम (39) दो बेटिया खुशी और श्रेया के साथ सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर जी फोर में रहते हैं। शनिवार की रात उनकी पत्नी का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना की जानकारी पर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। पूछताछ में पता चला है कि नीलम कई दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। वहीं, मृतका के भाई नवीन ने बहनोई पर आरोप लगाया है कि पूरा परिवार मिलकर मेरी बहन को मानसिक रूप से परेशान करते थे। इसी वजह से उनकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं चल रही थी।
थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से जो तहरीर मिली है उसके
आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।