Lok Sabha Election: कैसे और कौन संभालता है BJP का ‘वॉर रूम’? 24×7 ऐसे रखी जाती है नजर; दिल्ली के लिए बनी खास रणनीति

0

Lok Sabha Election: कैसे और कौन संभालता है BJP का ‘वॉर रूम’? 24×7 ऐसे रखी जाती है नजर; दिल्ली के लिए बनी खास रणनीति
LS Polls वॉर रूम में बैठे पार्टी के दिग्गज लड़ाके यहीं से मैदान सजाने और मारने में जुटे हैं। इस बार 400 पार का नारा लेकर चल रही भाजपा की रणनीति बूथ केंद्रित है। पार्टी के रणनीतिकार मानते हैं कि बूथों पर जितनी मजबूती होगी जीत उतनी ही करीब और सुनिश्चित होगी। यही वजह है कि पीएम मोदी भी कई बार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके हैं।
आग बरसाते मौसम और चुनावी ताप के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के सभी दिग्गज स्टार प्रचारक चुनाव क्षेत्रों को लगातार अपने पसीने से सींच रहे हैं, ताकि केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार कमल खिल सके। लंबी लड़ाई और चरणवॉर कई-कई राज्यों में एक साथ चुनाव। एक दिन में कई जनसभाएं हैं, हलचल है, लेकिन अव्यवस्था नहीं, क्योंकि ‘कंट्रोल रूम’ पूरी तरह व्यवस्थित है।भाजपा की रणनीति और रणनीतिकार
वॉर रूम में बैठे पार्टी के दिग्गज लड़ाके यहीं से मैदान सजाने और मारने में जुटे हैं। इस बार 400 पार का नारा लेकर चल रही भाजपा की रणनीति बूथ केंद्रित है। पार्टी के रणनीतिकार मानते हैं कि बूथों पर जितनी मजबूती होगी, जीत उतनी ही करीब और सुनिश्चित होगी। यही वजह है कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई बार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.