लूट की घटना में शामिल अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार
पुलिस ने लूट मामले में शामिल एक अपराधी को रविवार की रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। डीएसपी सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने लूट मामले में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी पिछले दिनों बखरी में किराना दुकानदार अशोक साह से हथियार दिखाकर रुपये लूट लिया था।
इस घटना के बाद मोतीहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड में शामिल अपराधी सरैया गोपाल गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच और उसे गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से लूट कांड में प्रयोग किये गये एक देशी पिस्तौल और दो गोली को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के मोहम्मदी गांव का रहने वाला मिथिलेश कुमार उर्फ लंबू उर्फ दारा बताया गया है।जिसके ऊपर पूर्व में कई मामला दर्ज है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।