माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप: भुवनेश्वर और हैदराबाद एयरपोर्ट पर दिए गए हाथ से लिखे बोर्डिंग पास
भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर के कई देशों में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हैदराबाद एयरपोर्ट से खबर आ रही है कि इंडिगो स्टाफ ने तत्काल फ्लाइट्स के लिए हाथ से लिखे बोर्डिंग पास जारी किए.
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कतों की वजह से पूरी दुनिया में उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.Air India ने बयान देते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई दिक्कत की वजह से हमारा डिजिटल सिस्टम प्रभावित हुआ है.सर्वर में क्यों आई दिक्कत?
कहा जा रहा है कि साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक में दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस का कहना है कि सर्वर में दिक्कत की वजह से सेवाएं ठप हैं. एयरपोर्ट पर चेक-इन और चेक-आउट सिस्टम ठप हो गए हैं. बुकिंग सेवा भी प्रभावित हुई है. इससे सबसे ज्यादा अमेरिकी विमान सेवा पर असर पड़ा है. अमेरिका के कई हिस्सों में इमरजेंसी सेवा 911 भी प्रभावित हुई है. इसकी वजह से नॉन इमरजेंसी कॉल सेंटर की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी बैंकिंग, टेलीकॉम, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल साइबर सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर का कहना है कि देश में शुक्रवार दोपहर बड़े पैमाने पर कई कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
दुनिया के कई देशों में प्रभावित हुईं सेवाएं
स्पाइसजेट और इंडिगों ने भी इसी तरह की तकनीकी समस्या का हवाला दिया है. सिर्फ विमान सेवाएं ही नहीं बल्कि कई देशों में बैंकिंग सेवाओं से लेकर टिकट बुकिंग और स्टॉक एक्सचेंज पर भी असर पड़ा है.
वहीं, डीजीसीए ने कहा कि अभी तक एयरलाइन्स को बंद करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA), भारत में नागरिक विमानन को विनियमित करने के लिए भारत सरकार का एक वैधानिक निकाय है.
बर्लिन एयरपोर्ट ने तकनीकी खराबी के अपनी फ्लाइट्स रोक दी हैं. एयरपोर्ट ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सर्वर में आई परेशानी की वजह से चेक-इन में देरी हुई.
अमेरिकन एयरलाइंस, Delta और United सहित प्रमुख अमेरिकी एयरलाइनों ने कथित तौर पर सभी उड़ानें रोक दी हैं.
यूरोप के सबसे बिजी जगहों में से एक एम्स्टर्डम का शिफोल एयरपोर्ट माइक्रोसॉफ्ट सर्वार में आई दिक्कत से प्रभावित हुआ है. प्रवक्ता ने कहा, “इसका असर शिफोल से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ा है.”
ब्रिटेन के एडिनबर्ग एयरपोर्ट पर यात्री स्वचालित बोर्डिंग पास स्कैनर का उपयोग नहीं कर पा रहे. सेक्योरिटी मॉनिटर पर “सर्वर ऑफलाइन” का मैसेज दिखाई दिया.
इन्फॉर्मेशन सिस्टम में वैश्विक तकनीकी खराबी की वजह से तुर्की एयरलाइंस को टिकटिंग, चेक-इन और रिजर्वेशन प्रोसेस में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.