Malaysia Masters: पीवी सिंधू ने थाई शटलर की मुश्किल चुनौती को किया पार, इस साल पहली बार फाइनल में बनाई जगह

0

नई दिल्‍ली। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्‍टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की स्‍टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने महिला सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान की मुश्किल चुनौती को पार किया।

पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्‍टर्स के महिला सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में बुसानन ओंगबामरंगफान को 13-21, 21-16 और 21-12 के अंतर से मात दी। ध्‍यान देने वाली बात है कि सिंधू की यह 19 मैचों में बुसानन पर 18वीं जीत रही। सिंधू से पहले गेम में बैक लाइन को लेकर कुछ गलतियां हुईं, जिसके कारण थाई शटलर ने अच्‍छी बढ़त बनाई। पहले गेम में थाई शटलर ने सिंधू को 21-13 से मात देकर चौंका दिया।सिंधू ने लिया बदला

पहले गेम में मिली हार से सिंधू ने सबक लिया और दूसरे गेम में दमदार शुरुआत की। वैसे, भारतीय शटलर खराब अंपायरिंग का शिकार भी बनीं। उनके एक क्रॉस कोर्ट स्‍मैश को अंपायर ने आउट करार दिया, जबकि यह लाइन के अंदर थी। बुसानन ने मौके का फायदा उठाते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। इसके बाद सिंधू ने अपने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और बेहतरीन वापसी करते हुए इंटरवल तक 11-9 की बढ़त बनाई।

रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट ने दूसरा गेम 5 अंक के अंतर से जीत दर्ज की। सिंधू ने बुसानन को दूसरे गेम में 21-16 के अंतर से हराया। इसके बाद सिंधू ने तीसरे गेम में अपना जलवा बिखेरा और बुसानन पर पूरी तरह हावी रही। तीसरे गेम में सिंधू ने थाई शटलर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21-12 के अंतर से मैच जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.