मां मंगला गौरी के दर पर माथा टेकने पहुंचे पलामू सांसद विष्णु दयाल राम
मां मंगला गौरी के दर पर माथा टेकने पहुंचे पलामू सांसद विष्णु दयाल राम
चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदुआ में ब्रिजमान प्राचीन मंदिर मां मंगला गौरी के दर पर माथा टेकने पहुंचे पलामू सांसद विष्णु दयाल राम तथा मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ विशेष सफाई अभियान चलाकर मंदिर साफ सफाई किए एवं मन्दिर के सम्मानित पुजारी अजय मिश्रा ने पलामू सांसद वीडी राम को अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनाकर 2024 विजय भव का आशीर्वाद दिये मौके पर पलामू सांसद ने कहा कि चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत मां मंगला गौरी के दर पर मैं बराबर माथा टेकने पहुंचता हूं यहां आने से मुझे बहुत ही संतुष्टि मिलती है मैं मां मंगला गौरी से विनती करता हूं कि हमारा लोकसभा क्षेत्र की जनता खुशहाल एवं स्वस्थ रहें मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे चैनपुर मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडे आनंद सिंह सांसद पिए अलख दुबे राजेश सिंह मुखिया दीनानाथ मांझी बबलू पांडे राणा चंद्रवंशी अलेंद्र सिंह वार्ड सदस्य अजय सिंह लाला पासवान मीडिया प्रभारी धीरज जायसवाल एवं अन्य