मंदिर में रंगरेलियां मनाने से मना करने पर बदनामी के डर से की थी पुजारी की हत्या

0

जनपद में 14 जनवरी को बरुआसागर थाना क्षेत्र में पत्थर से कूचकर की गई मंदिर के पुजारी की हत्या का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जराय मठ के पास से दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि रंगरेलियां मनाते हुए देखे जाने के बाद टोकने व बदनामी की डर से पुजारी की हत्या की थी।

रविवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जनवरी में थाना बरुआसागर क्षेत्र में कैलाश पर्वत पर स्थित शिव मंदिर में पुजारी कैलाश जोशी की पत्थर से कुचलकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। उसके शव को छुपाने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने मृतक के पुत्र रविंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए जुटी बरुआसागर थाना पुलिस को बीते रोज सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुजारी हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में ग्राम सनौरा निवासी हीरा कुशवाहा और अशोक कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की कैलाश जोशी की हत्या उन्होंने पत्थर से कुचलकर की थी।

उन्होंने बताया कि दोनों में से एक हत्यारोपित अपनी प्रेमिका के साथ कैलाश पर्वत पर रंगरेलियां मनाने गया था। वहां यह सब करते हुए पुजारी ने उन्हें देख लिया था। पुजारी कैलाश द्वारा उन्हें टोका गया। इस पर हत्यारोपित व कैलाश के बीच विवाद हुआ। हत्यारोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर पत्थर से पुजारी का सिर कुचलकर हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.