माननीय पूर्व सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने कल दिनांक 17 मार्च 2024 को देर रात गढ़वा रेहला फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य का निरिक्षण किया
माननीय पूर्व सांसद ने कहा कि उक्त फोरलेन का निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष 5 प्रतिशत कार्य ग्राम अंचला में कब्रिस्तान के पास बचा हुआ है जो कार्य बहुत धीमी गति से चल रही है, जिसपर पूर्व सांसद ने नाराजगी व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि गढ़वा बाईपास फोरलेन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से गढ़वा वासीयों को आय दिन जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है । पूर्व सांसद श्री राम ने एन0एच0आई0 के पदाधिकारियों एवं फोरलेन निर्माण का कार्य कर रही शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी को अविलंब शेष कार्य को पूर्ण करने को कहा, ताकि जल्द गढ़वा रेहला फोरलेन बाईपास से जल्द आवागमन प्रारंभ हो सके और गढ़वा वासियों को वर्षों की चिर-परिचित मांग पूर्ण हो सके।