माननीय सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने लालगढ़ बिहार रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया
दिनांक 27 फरवरी 2024 को माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी के द्वारा रात्रि 1:30 बजे बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 का लालगढ़ बिहार रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
श्री राम ने कहा कि बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव हेतु लालगढ़ की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। उक्त ट्रेन कोविड-19 के दौरान से ही बंद थी। इस संबंध में मेरे द्वारा मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्राचार एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया था। इस ट्रेन के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से लगभग उस क्षेत्र के 25-30 गांवों की अबादी को प्रतिदिन जिला मुख्यालय डालटनगंज एवं यात्रियों का आवागमन में सहूलियत होगी।
माननीय सांसद ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट करता हूं।
इस अवसर पर एडीआरएम धनबाद श्री राम सूरत सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विभाकर नारायण पाण्डेय, श्री रामचन्द्र यादव, जिला सांसद प्रतिनिधि श्री विजय ओझा, श्री शिव कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुज पांडेय, श्री पंकज तिवारी, लालगढ़ मुखिया श्री धर्मेन्द्र चौधरी, श्री अनुज ओझा, श्री रविन्द्र पासवान, श्री अनिल पासवान, श्री अनिल तिवारी, श्री विकास कुमार रेलवे पदाधिकारी सहित जनता उपस्थित थी।