मईया सम्मान योजना में सर्वर समस्या के चलते लाभुकों को नहीं हो पा रहा है,ऑनलाइन फॉर्म : प्रखंड प्रमुख शोभा देवी
मईया सम्मान योजना में सर्वर समस्या के चलते लाभुकों को नहीं हो पा रहा है,ऑनलाइन फॉर्म : प्रखंड प्रमुख शोभा देवी
पाटन प्रखंड के सभी पंचायत में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का शिविर लगाई जा रही है। 21 वर्ष से 50 वर्ष के अंदर तक सभी महिलाओं को लाभ मिल सके जिसे लेकर 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सभी पंचायत में शिविर का आयोजन की जा रही है। वही सतोवा पंचयत के मुखिया अखिलेश पासवान ने इस कार्य को लेकर झारखंड सरकार को आभार प्रकट किया। साथ कहा कि मेरे पंचायत में अब तक 300 से ऊपर फॉर्म जमा हो चुका है। वही पंचकेडिया पंचायत मे भी 500 से उपर फॉर्म जमा है लेकिन ऑनलाइन नहीं होने के चलते सभी लोगों का फॉर्म ऑफलाइन लिया जा रहा है। पाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने बताई कि हमने प्रखंड के कई पंचायत का दौरा किया जहां सर्वर की समस्या सभी पंचायत में देखने को मिला रहा है। इससे लाभुको को फॉर्म ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। झारखंड सरकार को इस समस्या को जल्द ही निदान करने की आवश्यकता है ताकि हर गरीब परिवार तक योजना का लाभ पहुंच सके।