महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात होंगे स्नाइपर्स और NSG कमांडो, योगी सरकार ने मेले को लेकर किए खास इंतजाम

0

Prayagraj News Today: विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक-धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. प्रयागराज में अगले साल जनवरी माह में मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहे महाकुंभ में पूरी दुनिया से हिन्दू समाज के लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे.

 

इसके साथ ही विश्वभर की कई बड़ी हस्तियां और राजनेता भी आयोजन में शामिल होंगे. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं. मेला क्षेत्र में जल, थल और आसमान तक की सिक्योरिटी को फुलप्रुफ बनाया जा रहा है.

महाकुंभ मेले के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्नाइपर, एनएसजी कमांडो, कमांडो स्क्वाड, एटीएस, एसटीएफ, बीडीडीएस और स्निफर डॉग जैसे अभेद्य सुरक्षा किला तैयार करने का फैसला किया है.

‘मेले में शामिल होंगे 40 करोड़ श्रद्धालु’
महाकुंभ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने  महाकुंभ पूरी दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन और आस्था का केंद्र है. इसमें पूरी दुनिया से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं समेत विशिष्ट अतिथि महाकुंभ में आएंगे. इसी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है.

इसी के तहत पूरे प्रयागराज, मेला क्षेत्र, प्रमुख स्थानों, मंदिरों और संगम पर विशेष फोर्स को तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई देशों के राजनियक महाकुंभ में शिरकत करेंगे, ऐसे में एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. मेला क्षेत्र में कई जगह बुलेट प्रूफ आउट पोस्ट बनायी जाएगी.

NSG समेत ये टीमें रहेंगी तैनात
यह पोस्ट मेला क्षेत्र के सभी एंट्री, एग्जिट प्वाइंट, पार्किंग स्थल, प्रमुख मंदिर समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर बनायी जाएगी. इसके अलावा एनएसजी कमांडो की 2 टुकड़ियां और 26 एएस चेक (एंटी सबोटाज) टीम तैनात की जाएगी.

यह टीम पूरे शहर और मेला क्षेत्र के आसपास में चेकिंग समेत सुरक्षा संबंधी उपाय करेगी. एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मेला क्षेत्र में एटीएस कमांडो की 4 और एसटीएफ की 3 टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा. इतना ही नहीं बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) की 6 टीमें भी मौजूद रहेंगी.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए 20 स्नाइपर, 3 स्निफर डॉग, 4 स्वॉन टीमों को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही 30 स्पाटर्स की टीमों को भी लगाया जाएगा. इन टीमों के सदस्य पूरे शहर में तैनात रहेंगे, जो हर संदिग्ध और अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखेंगे.

इसी तरह 9 कमांडो स्क्वाड की टीमें भी चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगी. एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा कवच तैयार किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा के लिहाज से उत्तराखंड पीएसी की 2 टुकड़ियों को संगम पर तैनात किया जाएगा.

पानी में भी अभेद्य सुरक्षा
दरअसल, उत्तराखंड की पीएसी की यह टुकड़ी पानी के अंदर की गतिविधियों को बारीकी से समझती है और यह काफी एक्सपर्ट होते हैं. इसलिए इन्हें संगम के पास तैनात किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पुख्ता हो सके. इस टीम में एक डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर, 35 हेड कांस्टेबल और 65 कांस्टेबल तैनात होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.