महुआडांड़ के बिजली विभाग के मानव दिवस कर्मी को वेतनमान नहीं मिलने के कारण जायेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
महुआडांड़ के बिजली विभाग के मानव दिवस कर्मी 25/11/24 दिन सोमवार से वेतनमान नहीं मिलने के कारण जायेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
बड़ी खबर यह है कि आने वाले कुछ दिनो में महुआडांड़ प्रखंड वासियो को बिजली संकट से दो चार होना( जुझना) पड़ सकता है
आइये जानते हैं क्यों
महुआडांड़ बिजली विभाग के कर्मियों को जो मानव दिवस कर्मी के रूप मे काम करते है उन मानव दिवस कर्मियों को पिछले मार्च दो हजार चौबीस से पांच महीने का वेतन कटौती किया गया उसके बाद मानव दिवस कर्मियों को जुलाई से वेतनमान मिला ही नही इसी क्रम मे बिजली विभाग महुआडांड़ मे कार्यरत
सुचित कुजूर, पारस राम, सकलेन इकबाल, श्याम बिहारी यादव, राजेन्द्र नाथ साय,जुगेश्वर सिंह, करमचंद उरांव, बबलू राम, दयाल लकड़ा
लखेपुर ग्रिड में कार्यरत अमित बेग,सुमित एक्का, सान्तनु कुजुर, गोपाल सिंह समेत सभी बिजली कर्मियों ने बताया कि समय से वेतनमान नहीं के कारण हमारे सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है बच्चे लोगों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है इसके साथ अब तो दुकानदार भी ऊधारी सामान देने से मना कर दिया थक हारकर हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जब तक हमें हमारा वेतनमान नहीं मिल जायेगा हम सभी मानव दिवस कर्मी हड़ताल पर रहेंगे
वहीं बिजली विभाग में कार्यरत कर्मियों ने बताया की इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से महाप्रबंधक (तकनीकी ) वि० अ० क्षेत्र मेदिनीनगर ,
सहायक विद्युत अभियंता बरवाडीह को सुचना हमलोगों के द्वारा दी जा चुकी है।