Miss Universe India 2024: रिया सिंघा ने जीता मिस इंडिया 2024 का खिताब

0

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) का ताज रिया सिंघा (Rhea Singha) के सिर सजा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद सुंदरी रिया सिंघा ने कहा, ‘आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं।

मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्तर पर आने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि वे पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हैं।

उम्मीद है इस साल भारत को मिलेगा मिस यूनिवर्स का ताज: उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला ने रिया को विजेता का क्राउन पहनाया। विजेता के नाम का एलान किए जाने के बाद उर्वशी ने कहा, “मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं। विजेता बेहद शानदार हैं।”

उर्वशी ने आगे कहा कि मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर ये हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी।’

उन्होंने कहा,”मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती, समर्पित और बेहद खूबसूरत हैं।”प्रांजल प्रिया (#34) को 1st रनर-अप घोषित किया गया, जबकि छवि वर्ग (#16) 2nd रनर-अप रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.