मलाइका अरोड़ा के पिता की पीएम रिपोर्ट आई सामने..उड़े सभी के होश, शरीर इस अंग पर मिले ऐसे निशान, पुलिस ने की एक्ट्रेस की मां से पूछताछ

0

मुंबई। Malaika Arora’s Father PM Report : बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता की प्रारंभिक ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट’ में कहा गया है कि उनके सिर पर चोटें आई थीं।

पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस का बयान दर्ज किया गया है।

Malaika Arora’s Father PM Report : बता दें कि अनिल मेहता (62) ने बुधवार सुबह कथित रूप से पॉश बांद्रा इलाके में स्थित ‘आयशा मैनोर’ इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। वह अपनी पत्नी के साथ यहां रहते थे। शव का पोस्टमार्टम उसी शाम एक सरकारी अस्पताल में कराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर, पैरों और हाथों पर कई चोटें आने के कारण उनकी मौत हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस उनके परिजनों और उन गवाहों के बयान दर्ज कर रही है, जिन्होंने मेहता को इमारत परिसर में खून से लथपथ पाया था। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय उनकी पत्नी और मलाइका की मां जॉयस फ्लैट में ही थीं। अधिकारी ने कहा कि जॉयस ने बयान में पुलिस को बताया कि वह कमरे में अनिल की चप्पलें देखकर उसे तलाशने लगीं, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने इमारत के चौकीदार को मदद के लिए शोर मचाते सुना और बालकनी से नीचे देखा। मेहता इमारत के परिसर में खून से लथपथ मिले। अधिकारी ने कहा कि पुलिस एक या दो दिन में चौकीदार और प्रत्यक्षदर्शियों के अलावा मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के बयान भी दर्ज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.