मलाइका अरोड़ा की मां ने बताई पति की मौत की कहानी, ‘लिविंग रूम में रखी थी चप्पल, वॉचमैन…

0

Malaika Arora Mother Statement: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आज सुबह (बुधवार को) छत से कूदकर खुदकुशी कर ली है. ऐसे में मलाइका और उनकी फैमिली सदमे में हैं. मुंबई पुलिस की मानें तो उन्होंने अपने घर की बालकनी से छलांग लगा दी और उनका निधन हो गया.

अब मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प ने अनिल की खुदकुशी की पूरी कहानी बताई है.

जॉयस पॉलीकार्प और अनिल अरोड़ा का बहुत पहले ही तलाक हो गया था. तब मलाइका की उम्र सिर्फ 11 साल थी. लेकिन अब जॉयस पॉलीकार्प ने खुलासा किया है कि तलाक के बावजूद वे पिछले कई सालों से अनिल के साथ रह रही थीं. ऐसे में जब अनिल ने खुदकुशी की तो उसके बाद उन्होंने जो कुछ देखा वो सबकुछ उन्होंने बयां कर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि अनिल को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी.

लिविंग रूम में रखी थी चप्पल, बालकनी से देखा तो…
मनी कंट्रोल में छपी एक खबर के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस पॉलीकार्प ने बताया कि अनिल अरोड़ा को रोज सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ने की आदत थी. आज जब जॉयस ने लिविंग रूम में अनिल की चप्पलें देखीं, तो वे उन्हें ढूंढने के लिए बालकनी में गईं. लेकिन अनिल उन्हें वहां नहीं मिले, इसके बाद वे बालकनी से नीचे देखने के लिए झुकीं और तब उन्होंने देखा कि नीचे शोर है.

‘वॉचमैन मदद के लिए आवाजें दे रहा था’
जॉयस ने आगे बताया कि बिल्डिंग का वॉचमैन मदद के लिए आवाजें दे रहा था. जिसके बाद उन्हें समझ आया कि मामला गंभीर है. मलाइका की मां ने आगे ये भी साफ किया कि अनिल अरोड़ा को कोई बड़ी बीमारी नहीं थी. उनके घुटने में दर्द रहता था और इसके अलावा उन्हें कोई परेशानी नहीं थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.