न कमल हासन, न अक्षय, अमिताभ की Kalki के तूफान को कोई नहीं रोक सका, 17 दिन में कमा डाले इतने

0

Kalki Box Office Collection Day 17: प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स से सजी कल्कि फिल्म के आगे कोई भी फिल्म अपना भौकाल कायम नहीं कर पा रही है. ऐसी उम्मीद थी कि कमल हासन की इंडियन 2 के आगे कल्कि अपने घुटने टेक देगी और इसके बाद फिल्म की कमाई में ज्यादा असर नहीं रह जाएगा.

लेकिन अब कमल हासन का दाव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं और ढाई हफ्ता बीतने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसकी वीकेंड में तो कमाई काफी अच्छी जा रही है. आइये जानते हैं कि 17 दिन में इस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े की बात करें तो इसने रिलीज के पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अपने कलेक्शन को बरकरार रखा और अच्छी पेस के साथ 128.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. आमतौर पर इसके बाद कई सारी फिल्में ऐसी होती हैं जिनकी सांसे फूलने लग जाती हैं और फिल्म का अच्छा कलेक्शन कर पाना मुश्किल होता चला जाता है. लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. फिल्म का जादू देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रहा है.

फिल्म की कमाई में भारी उछाल

16वें दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए. ये इस फिल्म का किसी भी एक दिन का अब तक का सबसे कम कलेक्शन था. लेकिन इसके बाद फिल्म ने 17वें दिन फिर से अच्छी उछाल हासिल की. फिल्म की कमाई में 140 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला और 17वें दिन फिल्म ने 14.45 करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए. इस तरह से भारत में फिल्म का 17 दिन का कुल कलेक्शन 563.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ये कलेक्शन तारीफ के काबिल है. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 1000 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है. ऐसा कीर्तिमान हासिल करने वाली ये प्रभास की दूसरी फिल्म है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.