Narendra Modi Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर, मोदी ने पकड़ लिया हाथ, देखें वीडियो
Narendra Modi Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां पर एनडीए की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा गया।
इसका समर्थन नीतीश कुमार ने भी किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे।यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके साथ हैं, साथ मिलकर काम करेंगे। आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे…हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे।अगली बार सब हारेंगे
नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आप जब अगली बार आएंगे तो जो कुछ लोग जीत गया है, वह अगली बार सब हारेंगे। हमें यह भरोसा है। पीएम मोदी भी नीतीश कुमार के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए।