नावाजयपुर थाना परिसर में होली मिलन समारोह एवं शांति समिति के बैठक की गई

0

नावाजयपुर थाना परिसर में होली मिलन समारोह एवं शांति समिति के बैठक की गई

 

होली पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर नावाजयपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई,बैठक में शांति व आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाने को लेकर सभी संकल्पित हुए, बैठक में थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय के द्वारा कहा गया की होली महापर्व को शांतिपूर्ण मानने का अपील किया गया साथ ही कहा गया कि होली महापर्व में किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें और लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आचार सहिता का उल्लंघन ना हो इस पर विसेश ध्यान दे मोके पर एसएई एसडी राम एसआई एमके मुंडा,नावाख़ास पूर्व मुखिया चन्द्रदेव सिंह , बिशेष पासवान उज्जवल पासवान पिंकी विश्वकर्मा असलम अंसारी उपेन्द्र राम ,नज़ीर अहमद,इंद्रदेव राणा,नागेंद्र मेहता,सतेंद्र कुशवाह सहित कई लोग सामिल रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.