नए सत्र की शुरुआत परीक्षा परिणाम के प्रकाशन को लेकर संत मरियम विद्यालय के शिक्षकों के साथ की मैराथन बैठक – अविनाश देव
नए सत्र की शुरुआत परीक्षा परिणाम के प्रकाशन को लेकर संत मरियम विद्यालय के शिक्षकों के साथ की मैराथन बैठक – अविनाश देव
डाल्टेनगंज (30 मार्च,शनिवार) विद्यालय के लिए नए सत्र 24- 25 की शुरुआत हो रही है, और 02 अप्रैल को परीक्षा परिणाम के प्रकाशन है। इस बार कजरी संत मरियम विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम प्रकाशित की जाएगी और वहीं नावाहाता ब्रांच के बच्चों के रिजल्ट मिलेगा। हॉस्टल के बच्चों के रिजल्ट हॉस्टल में ही मिलेगा। पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक छात्र छात्राओं एवं संबंधित अभिभावकों को परिणाम पत्र दिए जायेंगे। नए सत्र की शुरुआत 05 अप्रैल से पूर्वार्ति समयावधि में होगी। 11 वीं 12 वीं के छात्राओं के लिए कुछ खास सुविधा व सुरक्षा का इंतजाम रखा है। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव बच्चों के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं बेहतर भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों के बैठक में कहां की वार्षिक मूल्यांकन में सिर्फ बच्चों का ही इम्तिहान नहीं होती है बल्कि विद्यालय और हम सभी शिक्षकों की भी होती है, कि हम कितने लगन और मेहनत से बच्चों को शिक्षा दिए है। क्योंकि जब बच्चा सफल होता है तो बेशक