NEET : नीट कटऑफ गई हाई, अंक और रैंक में काफी अंतर, 715 अंक वाले को मिली 286 AIR रैंक
एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। नीट यूजी के परिणाम पर गौर करें तो इस बार कटऑफ काफी ऊंचा गया है। 715 अंक प्राप्त करने वाले छात्र की ऑल इंडिया रैंक 286 आई है।
710 अंक प्राप्त करने वाले को 613वीं ऑल इंडिया रैंक मिली है। इस बार छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण कटऑफ काफी हाई चला गया है। इधर 640 अंक प्राप्त करने वालों को 32 हजार रैंक प्राप्त हुई है। पटना की अनुभूति झा को 695 अंक मिले। रैंक 3555 है।
अंक और रैंक में काफी अंतर
बिहार के मृणाल माधव को 705 अंक प्राप्त हुए हैं और इनकी ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 1638 है। पुनम कुमारी के 705 अंक (एआईआर 848) मिले हैं। 705 अंक पाने वाली आराध्या राज की ऑल इंडिया रैंक 1364 है। पल्लवी कुमारी को 701 अंक (1184 एआईआर) आए हैं। मानवी आर्या को को 701 अंक (1606 एआईआर) प्राप्त हुआ है। आदिती कुमारी को 701 (1601 एआईआर), आदित्य खंडेलिया को 700 (2114 एआईआर) व साक्षी मेहता को 700 अंक (1727 एआईआर) प्राप्त हुआ।
नीट की कटऑफ क्या रही
वर्ष 2023 वर्ष 2024
कैटेगरी क्वालिफाइंग क्राइटेरिया मार्क्स रेंज छात्रों की संख्या मार्क्स रेंज छात्रों की संख्या
यूआर/ईडब्ल्यूएस 50वां परसेंटाइल 720-137 1014372 720-164 1165904
ओबीसी 40वां परसेंटाइल 136-107 88592 163-129 100769
एससी 40वां परसेंटाइल 136-107 29918 163-129 34326
एसटी 40वां परसेंटाइल 136-107 12437 163-129 14478
यूआर/EWS और दिव्यांग 45वां परसेंटाइल 136-121 405 163-146 455
ओबीसी और दिव्यांग 40वां परसेंटाइल 120-107 179 145-129 270
एससी और दिव्यांग 40वां परसेंटाइल 120-107 50 145-129 55
एसटी और दिव्यांग 40वां परसेंटाइल 120-108 23 145-129 11