नीता अंबानी ने मेहमानों से कराई राधिका की मुलाकात, ‘छोटी बहू’ ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो फैन हुए गदगद
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पूरा अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी की तैयारियों में व्यस्त है। अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने गरीब और वंचित जोड़ों के लिए समूह विवाह का आयोजन कराया, जिसमें अंबानी परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए।
अब 3 जुलाई को अंबानी परिवार ने एंटीलिया में अनंत-राधिका की मामेरु रस्म का आयोजन किया। गुजराती रीति-रिवाजों के हिसाब से इसी कार्यक्रम से शुभ विवाह की शुरुआत होती है। इसमें दूल्हा-दुल्हन के मामा शादी से पहले उनके लिए गिफ्ट लेकर आते हैं। फिर दूल्हा-दुल्हन अपने मामा-मामी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।
सोशल मीडिया पर छाया राधिका मर्चेंट का वीडियो
सोशल मीडिया पर अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहू और अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का एक वीडियो छाया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने राधिका मर्चेंट का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें नीता अंबानी को राधिका को मेहमानों से मिलाते देखा जा सकता है। इस दौरान राधिका जिस तरह से मेहमानों के पैर छूकर उन्हें सम्मान देती हैं, वह देखकर उनके फैंस गदगद हो गए हैं।
राधिका ने मेहमानों से लिया आशीर्वाद
पूरी तरह से सजी-धजी राधिका मर्चेंट की गोद में इस दौरान श्लोका-आकाश के बेटे पृथ्वी भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी राधिका झुकती हैं और मेहमानों के पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। राधिका का ये अंदाज तो फैंस का दिल जीत ही रहे हैं साथ ही साथ उनकी खूबसूरत स्माइल भी फैंस के दिलों पर छाई हुई है। कई यूजर्स ने राधिका की प्यारी स्माइल पर भी कमेंट किए हैं और उनकी तारीफ की है।