नगर में पूजित अक्षत कलश के साथ राम जागरण यात्रा निकाली गई . . . विहिप पलामू
नगर में पूजित अक्षत कलश के साथ राम जागरण यात्रा
निकाली गई . . . विहिप पलामू
भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा हेतु
अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल और इसके समानांतर विचार धारा वाले संगठनों के सम्मानित सदस्यों के द्वारा एक शोभा यात्रा चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर आज निकाली गई। इस शोभा यात्रा के दौरान पूजित अक्षत सह निमंत्रण पत्र का वितरण भी किया गया। इस शोभा यात्रा के दौरान नगर वासियों को यह संदेश भी दिया गया कि अगर किसी के यहां अभी तक किसी कारण से अगर पूजित अक्षत सह निमंत्रण पत्र नहीं पहुंच पाया है, वे विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से संपर्क कर पूजित अक्षत सह निमंत्रण पत्र ले जा सकते हैं।
उपरोक्त शोभायात्रा संस्कृत महाविद्यालय परिसर से भगत सिंह चौक, कन्नी राम चौक, जय भवानी संघ मोड़ होते हुए पंच मुहान पहुंची। तत्पश्चात बंशी लोहा दुकान, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक, उर्फ छः मुहान, सुभाष चंद्र चौक, बेलवा टीका चौक से दो नंबर टाउन अंडर ब्रिज होते हुए चंद्र शेखर आजाद चौक रेड़मा, बाय पास रोड होते हुए बैरिया चौक, गायत्री मंदिर रोड होते हुए जेल ओवर ब्रिज से मुड़ कर डॉक्टर अरुण शुक्ला क्लिनिक वाला रोड होते हुए भारत माता चौक से गुजरते हुए वापस संस्कृत महाविद्यालय में आ कर संपन्न हुई।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मानित कार्यकर्ता और सनातन धर्मावलंबी नवयुवकों ने हिस्सा लिया। पूरे शोभायात्रा के दौरान शहर राम मय हो गया, और जय श्री राम, बजरंगबली की जय, भारत माता की जय, वंदे मातरम और हर हर महादेव के नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा।
आज के कार्यक्रम में पूर्व उप महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, विश्व हिंदू परिषद पलामू विभाग के अध्यक्ष शिव प्रकाश जी, जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय, उपाध्यक्ष जिला सह मंत्री अमित तिवारी, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, सह संयोजक गण, जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, रवि तिवारी, विकाश कुमार कश्यप, बजरंग दल के पूर्व संयोजक और पूर्व महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, विश्व हिंदू परिषद के मेदनी नगर नगर अध्यक्ष दीपक प्रसाद, नगर मंत्री दीपक सिंह, नगर बजरंग दल संयोजक संदीप गिरी, सहसंयोजक अमलेश पासवान, नवा बाजार से हिमांशु पांडेय, पाटन से रामब्रत सिंह, चैनपुर से आनंद चौरसिया, दिवाकर मिश्र, भाजपा से वरिष्ठ नेता परशुराम ओझा, सुधीर कुमार, प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, पंकज कुमार शर्मा, संजय वर्मन, परशुराम युवा वाहिनी के जिला मंत्री विकाश दुबे, संजय कुमार, आकाश कुमार, सावन कुमार, भाजपा नेत्री ममता जी, अभिषेक राजा, लेसलीगंज से राजीव सिंह, रौशन मेहता, पड़वा से राहुल मेहता, संजय केशरी, सीतल तिवारी इत्यादि के साथ हजारों सनातनियों की सहभागिता रही।