निगम के सफाई कर्मियों की मांगों को तुरंत पूरा करने की अपील की – रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने नगर निगम के सफाई कर्मियों से मुलाकात किया नगर निगम के सफाई कर्मी कई दिनों से अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार और निगम प्रशासन उनकी बातों को नहीं सुन रहा है जिला सचिव श्री रुचिर तिवारी ने निगम के सफाई कर्मियों के जुलूस में शामिल होकर उनका समर्थन किया और उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी के बिना कोई भी अफसर मंत्री एवं पदाधिकारी तथा आम जनता का काम पूरा नहीं होगा लेकिन इन्हीं सफाई कर्मियों को झारखंड सरकार नगर निगम प्रशासन अनदेखी कर रही है ना तो इनको उचित वेतनमान मिल रहा है और नहीं इनको नियमित किया जा रहा है बल्कि राज्य सरकार इनको हटाने में लगी हुई है और नए लोगों को बहाल करने की मनसा जाहिर कर रही है। आज निगम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर के चौक चौराहा और चारों तरफ गंदगी का अंबार लग गया है चारों तरफ कचरा फैला हुआ है ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद यह मांग करती है कि अभिलंब निगम के सफाई कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को पूरा करें ताकि निगम कर्मियों को वेतनमान मान सम्मान के साथ मिल सके। यह विदित है कि निगम के सफाई कर्मियों को भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस की दोनों सरकारों ने ना तो इन्हें सम्मानजनक वेतन दिया और ना ही नियमित करने का काम किया ऐसी स्थिति में यह दोनों पार्टियों चोर – चोर मौसेरे भाई की तरह काम कर रहे हैं। निगम कर्मियों के अभिलंब सरकार इनकी जायज मांगों को मांग कर हड़ताल नहीं तुड़वाती है तो सीपीआई पलामू उनके साथ शामिल होकर सरकार और निगम प्रशासन का ईंट से ईट बजाने का काम करेगी। हड़ताल के समर्थन में पूर्व सांसद प्रत्याशी अभय कुमार भूइंया, एवं रामजीत कुमार ने भी समर्थन किया।