निशात आलम के पक्ष में वोट देने हेतु की अपील, दिसंबर से 1000 के बजाय 2500 रुपया खटाखट – खटाखट आयेगा – कल्पना सोरेन 

0

निशात आलम के पक्ष में वोट देने हेतु की अपील, दिसंबर से 1000 के बजाय 2500 रुपया खटाखट – खटाखट आयेगा – कल्पना सोरेन 

एनपीटी, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बरहरवा हाई स्कूल मैदान में झामुमो स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के पक्ष में रविवार को जनसभा की। कल्पना ने सभा को सम्बोधित करते हुए हेमन्त सरकार की उपलब्धियों को विस्तार जानकारी साझा किया। साथ ही कहा कि आपका बिजली बिल हेमन्त सरकार ने माफ करवाया है, महंगाई के दौर में आपके दुःखों को कम करने की काम हेमन्त सोरेन सरकार ने आपकी दुःखों में डटकर के खड़े रहने वाले महागठबंधन की अगुवाई कर रहे आपके दादा हेमन्त, आपका बेटा हेमन्त सोरेन कर रहा है। हमारे झारखण्ड की महिलाओं के सम्मानार्थ में मंईयां सम्मान योजना के तहत 55 लाख महिला को 55 लाख मंईयां सम्मान योजना का लाभ खटाखट – खटाखट खटाखट चार किस्त जा चुका है और दिसंबर से आपके अकाउंट में ढाई हजार खटाखट पहुंचने वाला है और साल का तीस हजार और यह याद रखिएग। कहा यह संग्राम हमारे हक और अधिकार, हमारे लड़ाई का चुनाव है और हम सबको मिल करके इस चुनावी जंग को जितना है और पाकुड़ विधानसभा का विधायक निशात आलम को अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताना है और हेमन्त दादा को फिर से मुख्यमंत्री बनना है। कहा याद रखिएगा हम लोग के बीच में जिन्होंने भेदभाव करने का काम किया है, यह संथाल परगना बताया, यहां पर हमारी अबुवा सरकार आने वाली है, आप लोगों की अपनी सरकार आने वाली है। जिन्होंने बिजली बिल माफ किया, किसानों का कृषि लोन माफ किया, घर-घर पेंशन योजना दी। अबुआ आवास योजना दी और झारखण्ड बनने के के बाद पहली बार है मंईयां सम्मान योजना देने का काम किया है। मैं आप सबों को अपना कीमती वक्त देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं और अपना प्यार और अपना आशीर्वाद हमारी मैडम निशात आलम को दो नंबर पर पंजा छाप पर अपना बहुमूल्य और कीमती वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं. इस मौके पर महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। बंधु तिर्की प्रदेश महासचिव, कांग्रेस तनवीर आलम कांग्रेस, जिला अध्यक्ष बरकत खान, अब्दुल कादिर, अब्दुल गफूर, अशोक दास, निहाल अख्तर, नवीद अंजुम, गुलाम रब्बानी अन्य समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.