नमिता देवी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा
नमिता देवी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा।
बुधवार को सद्दीक चौक पर महिला नमिता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल, मृतका के पुत्र ने उसकी मां से मिलने आए दोनों लोगों की पहचान की है। उसने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे उसकी मां से
मिलने के लिए मोंटी पांडे और मामा आए थें। कुर्सी पर बैठकर मां कुछ लिख रही थी। एक किनारे वह भी बैठा हुआ था। तभी अचानक तेज आवाज हुई। उसे लगा कि मोबाइल फट गया लेकिन ध्यान से देखने पर पता चला कि उसकी मां की कनपटी के पास गोली लगी थी। वहीं उससे मिलने आए मोंटी पांडे और मामा मौके से निकल भागे। इधर घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस गौतम गोस्वामी, सदर एसडीपीओ मणि भूषण, शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।