पंचायत कजरी के ग्राम सखुआ में शॉर्ट सर्किट से गरीब दलित का घर जला

0

पड़वा(पलामू) पड़वा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कजरी के ग्राम सखुआ में बिजली लाइन के शॉर्ट सर्किट होने से अचानक दलित गरीब परिवार शियावती देवी पति महेश राम की घर आग से जल गई इस घटना में परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए अब इनके पास रहने के लिए दूसरा कोई जगह नहीं है आग लगने से घर में रखें कपड़ा,चौकी, लोन भरने के लिए रखा हुआ दो हजार रूपए जल गया मौके पर पहुंचे पूर्व वार्ड सदस्य सह भाकपा माले पलामू जिला कमिटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा पलामू जिला सचिव पवन विश्वकर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन वाटसप के माध्यम से फोन करके घटना की जानकारी देकर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि और आबूआ आवास मुहैया कराने की मांग किया है !

 

-:निवेदक:-

पवन विश्वकर्मा जिला सचिव इंकलाबी नौजवान सभा पलामू mo no 7631227774

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.