पांकी में टेट पास सहायक अध्यापक संघ की बैठक: झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पांकी में टेट पास सहायक अध्यापक संघ की हुई बैठक, झारखंड सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पांकी प्रखंड के बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार की संध्या टेट पास सहायक अध्यापक संघ पांकी प्रखंड इकाई की बैठक हुई जिसमें प्रखंड के सभी टेट सफल सहायक अध्यापक शामिल हुए,
बैठक में टेट पास सहायक अध्यापक संघ ने अपने प्रमुख विषयों पर विशेष चर्चा की एवं आगे की रणनीति भी बनाई, इसके साथ साथ झारखंड सरकार के द्वारा टेट पास सहायक अध्यापक संघ को नजर अंदाज किए जाने पर विरोध प्रदर्शन भी किया।
मौके पर मौजूद सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि चुनाव से पूर्व हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि 3 महीने में पारा शिक्षकों को स्थाई करेंगे हालांकि उनका वादा गलत था चुकी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत टेट पास शिक्षकों को ही वह स्थाई कर सकते थे, बीते दिनों संघ की वार्ता हुई जिसमें टेट पास सहायक अध्यापक को नजर अंदाज किया गया स्थाईकरण पर कोई वार्ता भी नहीं हुई, टेट पास होने एवं योग्यता धारी होने के बावजूद सहायक अध्यापक की नियुक्ति नहीं हो रही जिससे टेट पास सहायक अध्यापक संघ में रोज व्याप्त है, आगामी 5 सितंबर को सभी सफल अध्यापक काला दिवस भी मनाएंगे, मौके पर बैठक में संघ के संरक्षक विद्यासागर पांडे सचिव मोहम्मद इम्तियाज आलम कोषाध्यक्ष अजय रंजन नीरज पाठक प्रशांत पाठक पंकज पांडे मनोज कुमार सिंह संजय कुमार गुप्ता अरविंद गुप्ता कैलाश कुमार सहित दर्जनों अध्यापक उपस्थित थे।