पाटन प्रखण्ड के सुठा मे 5 साल के बच्चे का कुआं में मिला शव !
पाटन प्रखण्ड के सुठा मे 5 साल के बच्चे का कुआं में मिला शव !
पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सुठा पंचायत अंतर्गत 5 वर्षीय बच्चे का शव कुआं में मिला है मिली जानकारी के अनुसार सुठा निवासी अकबर अंसारी के 5 वर्षीय पुत्र जुनैद अंसारी बताया जा रहा है करीब संध्या 4:00 से बच्चा खेलते खेलते घर से बाहर निकला हुआ था जब संध्या में बच्चा घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन मे लग गए काफी खोजबीन करने के बाद रात्रि 10:00 बजे बच्चा का शव कुआं से मिला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इकबाल अंसारी के प्रयास से शव को कुआं से बाहर निकल गया मौके पर पहुंचे किशुनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया