पाटन सीओ ने अवैध खनन कर रहे हैं ट्रैक्टर को किया जप्त
पाटन सीओ ने अवैध खनन कर रहे हैं ट्रैक्टर को किया जप्त
पाटन सीओ दीपक कुमार मिश्रा एवं थाना प्रभारी लालजी ने संयुक्त कार्रवाई कर बालु लदा ट्रैक्टर जब्त कर किशुनपुर ओपी ले आयी है। थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि सुबह में अमानत नदी घाट से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा था।
उसी क्रम में ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है। तथा आगे कि कारवाई हेतु खनन विभाग को भेजा जायेगा। वहीं पाटन में बालु माफिया के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू का धंधा किया जा रहा जिस पर थाना प्रभारी लालजी एवं सीओ दीपक कुमार मिश्रा के द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा है। उसी के आलोक में शनिवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है। थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि ट्रेक्टर खामही गांव का है जो पाण्डेय पुरा सहदेवा के बीच पकड़ा गया है।