पाटन थाना में होली महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
पाटन थाना में होली महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
पलामू जिले के पाटन थाना मे होली पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति के बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता पाटन थाना प्रभारी लाल जी आए हुए सभी जनप्रतिनिधि एवं, गणमान्य व्यक्तियों से होली महापर्व को परंपरागत व शांतिपूर्ण मनाने का अपील किया साथी कहा कि होली महापर्व में किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पन्नी नजर रहेगी होली महापर्व रंगों का पवित्र त्यौहार है सभी लोग आपस में एक दूसरे को धार्मिक भावनाओं को सम्मान करते हुए
मिलजुल कर शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इस पर विशेष ध्यान रहे आगे पुलिस प्रशासन ने बताया कि शांति में बाधक पहुंचने वाले एव, सामाजिक तत्व का सूचनासक तत्काल पुलिस प्रशासन को दे ताकि समय रहते इन पर कार्रवाई हो सके मौके पर उपस्थित रहे इंस्पेक्टर रामा शंकर पटेल,पाटन प्रमुख शोभा देवी,पश्चिमी जिला परिषद संग्राम सिंह,पूर्व जिला परिषद मुक्तेश्वर पांडे, समाजसेवी शक्ति शंकर गुप्ता,शिव शंकर साव, जैनुल सिद्धकी, सहित कई लोग सामिल रहें