पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी …. संग्राम सिंह
एक दिवसीय प्रखण्ड एस्त्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2024 25 का आयोजन प्लस टू हाई स्कूल पाटन के खेल मैदान में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन कर्ता जिला परिषद पाटन श्री संग्राम सिंह, अंचल अधिकारी दीपक मिश्रा केल्हार पंचायत के मुखिया श्री मोहम्मद जैनुल सिद्दीकी बीससूत्री अध्यक्ष श्री रामा पाण्डेय प्रधानाध्यापक श्री संतोष कुमार पाटन के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य खेल प्रतिभागी इत्यादि उपस्थित रहे आज का पहला मैच पाटन हाई स्कूल तथा किशनपुर हाई स्कूल के बीच लड़कों का फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें किशनपुर हाई स्कूल के बच्चे बिजई रहे जिला परिषद संग्राम सिंह ने कहा कि खेल से भौतिक शारीरिक और मानसिक सभी तरह का विकाश होता है पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी खुद को कंस्ट्रेट करना चाहिए हमे गर्व होगा जब हमारे क्षेत्र पाटन से निकल कर जिला,राज्य के अलावे देख मे बच्चे खेल सके
वैसे खिलाड़ी को हम हमेसा प्रोत्साहित करते आए हैं की पढ़ाई अथवा खेल के क्षेत्र में कोई भी छात्र/छात्रा ऐसे जो किसी भी अभाव में दिकत का सामना कर रहे हो वैसे को हमेशा मदद को तैयार हूं,
पाटन हाई स्कूल मैदान में देखने को मिला की नौडीहा हाई स्कूल से जितने भी छात्र खेलने आए थे उन्हें खेल बूट उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि सरकार के द्वारा 20000 हजार की राशि पहले ही मुहैया कराया जा चुका है के बावजूद बूट क्यों नही दिया गया प्रखंड शिक्षा प्रसार प्राधिकारी को जांच कर कार्यवाई करने को कहा गया है