पकड़ा गया यूनानी डॉक्टर का नाबालिग क़ातिल, लेकिन उलझती जा रही है कत्ल की ये गुत्थी
राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक डॉक्टर का कत्ल करने वाला नाबालिग आरोपी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है.
यही वो आरोपी है, जिसने डॉक्टर के सिर में बेहद करीब से गोली मारी थी. अब इस नाबालिग आरोपी शूटर का सोशल मीडिया स्टेट्स भी वायरल हो रहा है.
नाबालिग आरोपी को भेजा गया सुधार गृह
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस आरोपी की उम्र 17 साल है. क्राइम ब्रांच ने जिस नाबालिग आरोपी पकड़ा है, उसी ने डॉक्टर के सिर में बेहद करीब से गोली मारी थी. मामला कालिंदी कुंज थाना इलाके का है, लिहाजा क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कालिंदी कुंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. आरोपी के नाबालिग होने की वजह से उसे रात में थाने में नहीं रखा जा सकता था, लिहाजा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के नियमों के तहत रात में ही उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया था. अब पुलिस दोबारा शुक्रवार को उससे पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया पर डाला स्टेट्स
पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर की हत्या करने के बाद इस नाबालिग आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो अपलोड की और उसके साथ कैप्शन लिखा कि ‘कर दिया 2024 में मर्डर.’
साफ नहीं है हत्या की वजह
वारदात के वक़्त आरोपी के साथ एक और नाबालिग मौजूद था, जिसकी तलाश जारी है. लंबी पूछताछ के बावजूद भी दिल्ली पुलिस अभी हत्या की सही वजह का नहीं पता लगा पाई है. सूत्रों के मुताबिक कभी आरोपी डॉक्टर के ज्यादा पैसे मांगने की बात करता है. तो कभी कहता है कि डॉक्टर ने उन्हें हॉस्पिटल से बाहर निकलने को कहा था, इस वजह से उन्होंने उसे मार दिया. कभी वो सुपारी किलिंग की भी कर रहा है. इसलिए पुलिस उस नर्सिंग होम की एक नर्स और उसके पति की भूमिका की भी जांच कर रही है.
पिस्तौल के साथ शेयर की अपनी फोटो
लेकिन जिस तरीके से हत्या के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी ने पिस्तौल के साथ अपनी फोटो डाली है, पुलिस इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने किसी गैंग में शामिल होने के लिए तो इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया? और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालीहम आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के एक नर्सिंग होम के अंदर एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके की है. जहां देर रात के वक्त नर्सिंग होम के अंदर एक डॉक्टर को गोली मारकर हत्यारे फरार हो गए थे. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि दोनों आरोपी किशोर थे, जो इलाज के लिए आए थे और उन्होंने यूनानी चिकित्सक जावेद अख्तर को रात करीब 1.45 बजे गोली मार दी.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, खड्डा कॉलोनी की एक संकरी गली में तीन बिस्तरों वाला नीमा अस्पताल है. उसी अस्पताल में एक कुर्सी पर यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर की खून से सनी लाश पड़ी थी. उनके सिर से खून बह रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि करीब 16 – 17 साल के दो लड़के इस घटना में शामिल हो सकते हैं, जो रात करीब 1 बजे ड्रेसिंग के लिए अस्पताल आए थे.
पुलिस अफसर के मुताबिक, वे दो लड़के थे, जिनमें से एक के पैर के अंगूठे पर पट्टी बंधी थी और वो लड़का एक दिन पहले भी अस्पताल आया था. ड्रेसिंग के बाद दोनों लड़के यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर के केबिन में चले गए थे. फिर वो वहीं पर मौजूद थे.
इसी के कुछ देर बाद, रात को नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी. नर्स गजाला परवीन केबिन के अंदर भागी और डॉक्टर जावेद अख्तर को खून से लथपथ हालत में बैठा पाया था. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसे टारगेट किलिंग भी बताया था. उसी नर्सिंग होम के एक कर्मचारी आबिद ने बताया था कि डॉक्टर जावेद अख्तर पिछले दो वर्षों से वहां काम कर रहे थे. उनकी ड्यूटी बुधवार रात 8 बजे शुरू हुई थी. और वह अपने केबिन में मौजूद थे.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) एसके जैन ने बताया कि मौके पर दो संदिग्धों ने लक्षित हत्या की थी, जिनकी पहचान कर ली गई है. पहले दोनों संदिग्ध आरोपी ड्रेसिंग के लिए कंपाउंडर से मिले और बाद में यूनानी चिकित्सक को उसके केबिन में जाकर गोली मार दी.
ज्वाइंट सीपी एसके जैन ने बताया कि उन्होंने इस मामले का खुलासा करने के लिए छह टीमें बनाई हैं और नर्सिंग होम के अंदर और आसपास से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जमा की हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर जावेद अख्तर रात की शिफ्ट में थे.