पलामू गतका संघ ने किया नेशनल खिलाड़ियों को सम्मानित
खेलेगा पलामू खिलेगा पलामू।
पलामू गतका संघ ने किया नेशनल खिलाड़ियों को सम्मानित।
संवाद: मेदिनीनगर, नवाटोली स्थित नामधारी गुरुद्वारा में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू गतका संघ के अध्यक्ष सोनू नामधरी विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष गुरवीर सिंह , प्रदीप नारायण, बबलू चावला, मन्नत बग्गा। कार्यक्रम का शुभारंभ सहसचिव दीपेंद्र सिंह एवं अमरेश कुमार ने पुष्प देखकर अतिथियों का स्वागत किया। वहीं खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुऐ जिला अध्यक्ष सोनू नामधरी ने कहा की 8 वा नेशनल गतका चैंपियनशिप में पलामू जिला से 27 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड की झोली में 7 मेडल दिए है। इन तमाम खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं आप इसी तरह निरंतर मेहनत करते रहे और झारखंड एवं पलामू जिले का नाम रोशन करते रहें । वही मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुरवीर सिंह ने कहा की पंजाब जैसे विकसित राज्य में जाकर पंजाब का पारंपरिक खेल गतका में मेडल जीतना यह बहुत बड़ी खुशी की बात है। पलामू जिला के तमाम खेल प्रेमी आप खिलाड़ियों पर फक्र महसूस कर रही है। आप तमाम खिलाड़ी इसी प्रकार मेहनत करते रहें पलामु गतका का संघ सदैव आपके साथ है। वही मौके उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से पलामू जिले का नाम रोशन किया है । मैं उम्मीद करता हूं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह खिलाड़ी भारत देश के लिए मेडल जीत कर लाए। वही मौके पर जिला सचिव सुमित बर्मन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत या पराजित लगा रहता है जिन खिलाड़ियों ने जीता है उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और जिन खिलाड़ियों ने कुछ पॉइंट की वजह से टूर्नामेंट में मेडल नहीं निकाल पाए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है अभी नवंबर में होने वाले एस जी एफ आई टूर्नामेंट बाकी है। आप अभी से ही टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करें ताकि आप एस. जी.एफ.आई जैसे नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीत कर खेलो इंडिया में अपना सिलेक्शन करवा सके ।
सम्मानित हुए खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार है आर्यन पांडेय, अतुल सिंह, रिशु राज दांगी, प्रियांशु कुमार, अनामिका मेहता, चांदनी कुमारी, पीहू कुमारी।
कार्यक्रम स्थल पर पलामू जिला के गतका खिलाड़ी एवं अभिभावकगण एवं तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।