पलामू जिला के चैनपुर और रामगढ़ प्रखंड में आज पूजित अक्षत कलश पंचायतों को भेजी गई ……. विहिप पलामू
आज पलामू के चैनपुर प्रखंड में एक बैठक कर के सभी पंचायतों को पूजित अक्षत कलश भेजा गया। अक्षत कलश के वितरण में विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ और जिला सह मंत्री आशीष चौरसिया जी उपस्थित रहे। रामगढ़ प्रखंड में भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र और अक्षत बांटने हेतु योजना बनाने के लिए एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला सह मंत्री अमित तिवारी और संचालन उमेश साहू जी, रामगढ़ मुखिया ने किया।
बैठक में गहन विचार विमर्श कर प्रखंड मुख्यालय से प्रत्येक पंचायत में अक्षत वितरण के लिए सम्मानित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। सर्वश्री गोखुल राम, पप्पू प्रसाद, संजय कुमार, बबलू गुप्ता, बबलू सोनी, दीपक जायसवाल, सुधीर कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार कश्यप, विनीत केशरी, अमरेश कुमार और विद्या सागर जी को पूजित अक्षत कलश को प्रखंड से पंचायतों तक ले जाने के लिए नामित किया गया। तत्पश्चात, अक्षत और निमंत्रण पत्रिका घर-घर वितरण कार्यक्रम इन्ही सम्मानित कार्यकर्ताओं के देखरेख में एक जनवरी से प्रारंभ की जाएगी।
आज के बैठक में उपरोक्त लोगों के साथ साथ श्री राम सेना अध्यक्ष पंकज जयसवाल, शाहपुर से पंकज जी और अन्य अनेकों सम्मानित कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।