पलामू में कार से मिली 225 लीटर अवैध देशी शराब , पुलिस जांच में जुटी

0

Palamu- गुप्त सुचना मिली कि ग्राम देवरी कला से एक सफेद रंग की स्वीफट डिजायर कार जिसका रजि0- नं0-JH01BE 3770 में अवैध देशी शराब लेकर दंगवार के रास्ते होते हुए बिहार जाने के लिये निकली है। उक्त सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवायी करने हेतु वरीय पदाधिकारी को सुचित करते हुए निर्देशानुसार सशस्त्र बल के साथ ओ०पी० से जपला की ओर प्रस्थान किया जैसे ही ग्राम नदियाइन के पास पहुंचा देखा कि उक्त गाड़ी सड़क के किनारे लगा हुआ है। उक्त वाहन के जाँच एवं सत्यापन के क्रम में पाया कि वाहन का गेट एवं पिछे का डिक्की लौक नहीं है। तत्पश्चात दो स्वतंत्र साक्षी के समक्ष उक्त वाहन में लदे कार्टुन की गणना करने पर कुल 30 कार्टुन पाया, जिसमें एक कार्टून को खोलकर देखा जिसमें 25 पारदर्शी प्लास्टिक के बोतल जिस पर टनाका देशी शराब 300 ML लिखा हुआ है। एक कार्टुन मे 300 ML का 25 पीस अर्थात 30 कार्टुन कुल 750 बोतल (300 एम एल का) कुल- 225 लीटर देशी टनाका शराब को वाहन सहित विधिवत जप्त कर दंगवार ओ०पी० में सुरक्षार्थ रखा गया। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड सं0-237/2024 दिनांक 20.11.2024 धारा 274/275/292 बी0एन0एस0 एवं 47 (a) उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत स्वीफट डिजायर कार रजि०- नं0- JHOIBE 3770 के मालिक, चालक एवं अन्य अज्ञात प्राथमिकी दर्ज किया

 

गया ।

 

छापामारी दल

 

1 पु०अ०नि० सोनु कुमार गुप्त दंगवार ओ०पी० प्रभारी, प्रभारी हुसैनाबाद थाना।

 

2 सशस्त्र बल हुसैनाबाद थाना।

 

बरामद समाग्री

 

1. एक स्वीफट डिजायर कार रजि०- नं0-JH01BE 3770

 

2. 30 कार्टून देशी टनाका शराब प्रत्येक कार्टुन मे 300 ML का 25 पीस अर्थात 30 कार्टुन

 

कुल – 750 बोतल (300 एम एल का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.